Posts

Showing posts from February, 2023

आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हुआ हिमाचल का लाल

Image
आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हुआ हिमाचल का लाल आतंकी मुठभेड़ में शिमला के रामपुर  के पवन शहीद  रामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किंन्नू के पिथ्वी गांव से संबंध रखने वाले 28 वर्षीय युवा वीर जवान पवन दंगल शहीद शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई मार्ग से शिमला लाया जाएगा 

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे की पूछताछ के बाद शराब घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन

Image
शराब घोटाले में सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया है. CBI ने इसी मामले में एक ब्यूरोक्रैट के बयान भी दर्ज किए हैं. जिसने बताया था कि मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और कुछ निर्देश दिए थे ।सूत्रों के अनुसार, मनीष सिसोदिया को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए, इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत थे. सिसोदिया इन सबूतों के सामने कोई जवाब नहीं दे सके ।सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसमें सिसोदिया की मिलीभगत है. इसके अलावा इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।

ऊना: रामपुर पुल पर कार-टैंपों में टक्कर, 80 वर्षीय महिला की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल।

Image
आज दिनांक 26-02-2023 को समय क़रीब 2:00 बजे मालूम पड़ा कि रोहडू थाना के क्षेत्र मेहंदी के पास पब्बर नदी में एक न मालूम व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी उम्र लगभग 30/35 साल है।जिसका मुँह निचे की ज़मीन तरफ है।लाश काफ़ी  समय से पानी में पड़ी मालूम हो रही है। जिसका शरीर पानी में रहने के कारण फूल चुका है।पुलिस मौक़ा पर पंहुच चुकी है व कार्यवाही पुलिस अम्ल में लाई जा रही है।

रोहडू थाना के क्षेत्र मेहंदी के पास पब्बर नदी में एक अनजान व्यक्ति की लाश मिली।

आज दिनांक 26-02-2023 को समय क़रीब 2:00 बजे मालूम पड़ा कि रोहडू थाना के क्षेत्र मेहंदी के पास पब्बर नदी में एक न मालूम व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी उम्र लगभग 30/35 साल है।जिसका मुँह निचे की ज़मीन तरफ है।लाश काफ़ी  समय से पानी में पड़ी मालूम हो रही है। जिसका शरीर पानी में रहने के कारण फूल चुका है।पुलिस मौक़ा पर पंहुच चुकी है व कार्यवाही पुलिस अम्ल में लाई जा रही है।