आज दिनांक 26-02-2023 को समय क़रीब 2:00 बजे मालूम पड़ा कि रोहडू थाना के क्षेत्र मेहंदी के पास पब्बर नदी में एक न मालूम व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी उम्र लगभग 30/35 साल है।जिसका मुँह निचे की ज़मीन तरफ है।लाश काफ़ी समय से पानी में पड़ी मालूम हो रही है। जिसका शरीर पानी में रहने के कारण फूल चुका है।पुलिस मौक़ा पर पंहुच चुकी है व कार्यवाही पुलिस अम्ल में लाई जा रही है।
Comments
Post a Comment